मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहतवृक्षारोपण अभियान चलाकर 75 पौधे लगाए

भींडर। प्रदेश की समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को अगस्त क्रांति दिवस पर माटी को नमन वीरों का बंदन हेतु वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके तहत स्थानीय भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे भी मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य जी रोहित कुमार दवे द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनाराम गुर्जर थानाधिकारी पुलिस थाना, भींडर रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण सिंह शक्तावत , मुनेश मीणा प्रवीण आमेटा प्रबोधक संघ,अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ माटी को नमन वीरों का वंदन विषय अंतर्गत एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर बनाकर एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ लेकर भींडर नगर वासियों को जन जागरूकता का संदेश दिया और प्रत्येक व्यक्ति को 1वर्ष में 2 पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य जितेश भरद्वाज एवं एनएसएस पूर्व प्रभारी भूपेंद्र प्रसाद उपाध्याय ने एनएसएस स्वयंसेवकों को कार्यक्रम से संबंधित गाइडलाइन प्रदान की। विद्यालय के खेल मैदान में अतिथियों, विद्यालय स्टाफ के सदस्यों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण कार्य संपन्न किया गया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे लगाए गए व सभी स्वयंसेवकों ने पौधों के रखरखाव एवं सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन होने पर एन.एस.एस. प्रभारी इंदु नागदा द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!