वल्लभनगर विधायक शक्तावत ने रामज में राजीव गांधी सेवा केंद्र का किया लोकार्पण

वल्लभनगर।कुराबड़ पंचायत समिति के परिसीमन के दौरान नई बनी ग्राम पंचायत रामज के ग्राम वासियों को एक छत के नीचे सभी सेवाओं को उपलब्ध कराने की दृष्टि से नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण करते हुए वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहां की कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक 36 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देश में एकता, प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया है और वर्तमान केंद्र सरकार एक दूसरों में नफरत और तानाशाही शासन कर रही है, जिसका 2024 में अंत होगा। और राजस्थान में भी फिर से कांग्रेस की सरकार बन कर विकास के नए आयामों को स्थापित करेगी‌ आपके द्वारा मुझे विधायक बनाया गया मैंने विकास में कोई कमी नहीं रखी है, कुछ काम रह भी गए हैं, तो उनको भी पूरा किया जाएगा परंतु आने वाले चुनाव में आप एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने मैं सहयोग करें। बता दें कि इस माह में विधायक ने अपनी अनुशंसा से 14 लख रुपए विकास के लिए ग्राम पंचायत में जारी किए थे। इस मौके पर भिंडर ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज मीणा, पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष नवल सिंह चूंडावत जगत मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह,बंबोरा मंडल अध्यक्ष मेवाराम पटेल, भिंडर ब्लॉक मीडिया प्रभारी यशवंत सिंह, रामाज सरपंच सूरज भाई, उपसरपंच वगतराम, ग्रामविकास अधिकारी दुर्गेश कुमार सहीत, दर्जनों पंचायत समिति के सरपंच और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!