देवरे की आड़ में के पार्षद ने किया चरनोट भूमि पर अतिक्रमण, तहसीलदार ने मौके पर पहुँच हटाने के निर्देश दिए

भींडर। नगरपालिका के वार्ड नं 7 के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय में तहसीलदार सुनीता साँखला को ज्ञापन सौपकर चरनोट भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड नं 7 वीरवालियो का खेड़ा में बने अंबेडकर भवन के पास स्थित चरनोट भूमि है। जहाँ कई वर्षों से मवेशी चरते है। इस जमीन पर वार्ड पार्षद मोहन मीणा द्वारा जेसीबी से खुदाई कर व कंटीली झाड़ियां डालकर अतिक्रमण कर रखा है। नगरपालिका में शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कि गई जिससे अतिक्रमियों ने रातोरात एक पक्का निर्माण भी करवा दिया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना किया एवं निर्माण को अवैध पाया। मौके पर पार्षद के पिता मोतीलाल मीणा द्वारा देवरे की आड़ में पक्का निर्माण किया जा रहा था जिसको तहसीलदार ने तुरंत हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान पटवारी रमेश चंद्र, मनोनीत पार्षद रूपलाल रावत, पार्षद अब्दुल कादिर, गोपाल चौबीसा हिरालाल सहित कई ग्रामीण भी मौजूद थे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!