वल्लभनगर भाजपा विधानसभा प्रभारी झाला ने आगामी चुनाव को लेकर के शुरू किया जनसंपर्क अभियान:-

वल्लभनगर।राजस्थान में बहुचर्चित वल्लभनगर हॉट सीट पर फतह पाने के लिए भाजपा वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान का आगाज किया। वल्लभनगर में विधानसभा चुनाव को लेकर के “आपका बेटा आपके द्वार” अभियान के तहत झाला ने आमजन की चौखट पर पहुंचकर जनसंपर्क करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान झाला ने नवानिया पंचायत के खोरा मंगरा मोहल्ला में स्थित बाबा रामदेवजी महाराज के आश्रम में संत भेरू महाराज का आशीर्वाद लेकर विजय अभियान शुरू किया। इसके साथ ही उज्जैन महाकालेश्वर भगवान का प्रसाद भी घर-घर जाकर वितरित किया गया। ग्राम पंचायत नवानिया के बूथ नंबर 32, 33 व 34 तथा कीकावास पंचायत के नेतावला, मोरझाई व रेंटेड गांवो में विधानसभा प्रभारी झाला ने भाजपा के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करके महाकालेश्वर भगवान का प्रसाद वितरण किया। विजय अभियान के शुभारंभ पर सैकड़ो की तादाद में बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं एवं देव तुल्य कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिला। वही युवा कार्यकताओं का भी अपार स्नेह मिला। इस विजय अभियान में प्रभारी हिम्मत सिंह झाला के साथ विधानसभा चुनाव प्रभारी करण सिंह राव, विधानसभा संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा, देहात जिला मंत्री भंवर भट्ट, वल्लभनगर मंडल अध्यक्ष रूप गिरी गोस्वामी, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री लालू राम गाडरी, उपप्रधान रोशन मेहता, जिला परिषद सदस्य खुबिलाल रावत, मेनार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय मेनारिया, भगवती लाल मेनारिया, पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह राठौड़, प्रतिनिधि गोविंद सरगरा, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश सुथार, शक्ति केंद्र प्रभारी मुकेश पोखरना, नवानिया उपसरपंच जगदीश सेन, जगदीश जणवा, सुरेश जणवा, जगदीश व्यास, लखन माली, बूथ अध्यक्ष पूरण डांगी, रतनलाल, मांगीलाल, भोलाराम लच्छीराम, श्यामलाल के साथ दोनो पंचायतों के जनप्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बालाथल, गोटीपा व करणपुर पंचायतो के इन गांवो में आज जनसपंर्क:-
भाजपा द्वारा शुरू किए गए आपका बेटा आपके द्वार विजय अभियान को लेकर के मंगलवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालाथल, गोटीपा व करणपुर पंचायत में जनसंपर्क किया जाएगा। जिसमें सिंधियों की बड़गांव, विजयपुरा, डांगीयो की भागल, बालाथल, ढिकली, पुरिया खेड़ी, मुंडोल, वाजमिया, गोटीपा, राणाकुई, रतनपुर की सराय, काली मंगरी, करणपुर आदि गांवो में घर-घर जाकर जनसंपर्क व महाकालेश्वर भगवान का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!