वल्लभनगर में कवि सम्मेलन के माध्यम से भाजपा ने बजाया चुनावी बिगुल, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की जुटी भारी भीड़

भींडर ।वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के भले ही तारीख तय नही हुई लेकिन भाजपा नेताओं ने चुनावी बिगुल जरूर बजा दिया है। विधानसभा चुनाव को लेकर के जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है। वही चुनावी सरगर्मियां भी धीरे-धीरे तेज होने लग गई है। चुनाव को लेकर के भाजपा वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला के निर्देशानुसार वल्लभनगर मंडल द्वारा दशहरा चौक में विराट कवि सम्मेलन के माध्यम से लोगो को एकजुट किया। इस विराट कवि सम्मेलन के दौरान बड़ी तादाद में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कवि सम्मेलन की शुरुआत गणपति वंदना एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद इंदौर के प्रसिद्ध रचनाकार ओजस्वी वक्ता राहुल बजरंगी द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से आमजन को चुनाव के लिए जागरूक किया। प्रसिद्ध कवि राहुल बजरंगी की वीररस की कविताओं के कारण भाजपा के नेता, वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता अल सुबह तक जम रहे। इस कवि सम्मेलन के दौरान समाजसेवी रतन सिंह झाला, वल्लभनगर मंडल अध्यक्ष रूपगिरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष विनोद चौरडिया, महामंत्री कमलेश शर्मा, पप्पू लाल गुर्जर, वालू राम गमेती, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष लालचंद डांगी, मंडल प्रभारी शंभू सिंह राणावत, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोविंद सरगरा, समाजसेवी राजेंद्र लोढ़ा, हस्तीमल लोढ़ा, मीठालाल जैन, युवा मोर्चा के लखन माली, कानू प्रजापत, मुकेश पोखरना, गौतम खटीक एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ व युवा कार्यकर्त्ताओ के साथ बड़ी तादाद में मातृशक्ति व हजारों की तादाद ग्रामीणों की भीड़ जमा रही।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!