8 फिट लंबे अजगर का किया रेस्क्यू

मेवाड़ी खबर@खरसाण।
ग्राम पंचायत अमरपुरा खालसा के झेलाई ग्राम के दिया कुआं रावत बस्ती के पास पुष्कर रावत के खेत पर महिला घास काट रही इसी दरमियान उसकी नजर खेत में अपना शिकार कर पड़े हुए अजगर पर पड़ी जो डर कर खेत के बाहर रास्ते पर आकर परिजनों को बताया जिस पर पुष्कर रावत और खेमराज रावत ने पूर्व सरपंच अशोक कुमार जैन को दूरभाष कर बताया जिस पर सरपंच जैन ने भींडर रेंजर कैलाश मेनारिया को फोन कर पूरी घटना से अवगत कराया कुछ ही देर में वन विभाग के राजेंद्र सिंह शिसोदिया के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और करीब 8 फिट लम्बे अजगर का रेस्क्यू कर जिंदा पकड़ कर अपने साथ ले गई ।अजगर के पकड़ में आने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अजगर को रेस्क्यू के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई । ग्राम वासियों ने वन विभाग की तुरंत कार्यवाही के लिए काफी प्रशंसा की।

News Image
error: Content is protected !!