सीएचओ सोफ्ट एप्लीकेशन पायलेट प्रोजेक्ट भींडर एवं वल्लभनगर से शुरू

मेवाड़ी खबर@भींडर।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि सीएचओ के कार्य के मूल्यांकन के लिए राज्य सरकार ने एक आन लाइन सोफ्ट एप्लीकेशन तैयार की है। सीएचओ को मिलने वाले इंसेंटिव को उनके काम को इस एप्लिकेशन के माध्यम से समीक्षा करके दिया जाएगा।राज्य सरकार ने अभी इसे पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जिले में भींडर और वल्लभ नगर में शुरू किया है।  आज राज्य स्तर से खुशी बेबी की तरफ से सीएचओ सॉफ्ट आमुखीकरण किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसी  /डीएनओ प्रताप सिंह,डीपीसी एनसीडी डॉ प्रणव भावसार, बीसीएमओ,  भींडर वल्लभ नगर के सीएचओ उपस्थित रहे। बीसीएमओ डॉ कुलदीप लोहार ने बताया कि इस एप्लिकेशन से सीएचओ को ओपीडी, आउटरीच गतिविधियां, वेलनेस प्रोग्राम और मरीजों की डिजिटल एंट्री करनी होगी। डॉ प्रणव भावसार द्वारा बताया गया कि टीम आधारित इंसेंटिव और परफोर्मेंस बेस इंसेंटिव भी इसी आन लाइन एप्लिकेशन के माध्यम से दिया जायेगा। फील्ड में किये गये कार्य को फोटो सहित आन लाइन एंट्री करने पर ही मान्य होगा।  तकनीकी सहयोग खुशी बेबी टीम पवन सिंह लीड प्रोडक्ट, डॉ. राजीव सिंह धाकड़ राज्य कार्यक्रम प्रबंधक खुशी बेबी, डॉ. कार्तिक शर्मा डिप्टी लीड पॉलिसी एंड गवर्नमेंट रिलेशन, नवनीत पाटकर उदयपुर जोन समन्वयक, भविष्य पुरबिया ब्लॉक  समन्वयक, गोविंद झाला ब्लॉक मॉनिटर खुशी बेबी द्वारा दिया गया   इस एप्लिकेशन के माध्यम से सीएचओ के कार्य को डिजिटल रिकॉर्ड किया जाएगा। अधूरे कार्य का तुरंत पता चल जाएगा।  और सभी कार्यों को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी।

News Image
error: Content is protected !!