दक्षिणी कोरिया में किया भारत का नाम रोशन…. भीण्डर के शब्बीर बोहरा ने दक्षिण कोरिया में जीता ब्रॉन्ज मेडल एमएडी स्टार्स 2025 न्यू स्टार कैटेगरी में जीता ब्रॉन्ज मेडल, शब्बीर और कोमल ने दिलाया पदक

मेवाड़ी खबर@भीण्डर।
भीण्डर के शब्बीर बोहरा रूण्डेड़ावाला व मुंबई की कोमल नाथानी ने गत दिनों दक्षिण कोरिया में आयोजित हुए एमएडी स्टार्स 2025 में न्यू स्टार 2025 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। इस कार्यक्रम में दुनियाभर के 85 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। दक्षिण कोरिया के बुसान में प्रतिवर्ष एमएडी स्टार्स का आयोजन होता है। ये आयोजन मार्केटिंग, विज्ञापन और डिजीटल कंटेंट में काम करने वाली कंपनियों के लिए आयोजित किया जाता है। इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम का विषय था एआई युग में मार्केटिंग और ब्रांडिंग का भविष्य। इस विषय पर वीएमएल इंडिया से प्रतिनिधित्व कर रहे भीण्डर निवासी शब्बीर हुसैन बोहरा पिता अब्बास अली रूण्डेड़ावाला व कोमल नाथानी ने एआई से विज्ञापन जगत पर प्रभाव पर भारत की इस जोड़ी ने अपने हुनर से सबको हैरान कर दिया। शब्बीर और कोमल ने अपनी प्रस्तुति में कहा कि एआई आपको रिप्लेस नहीं करेगा, बल्कि वो लोग रिप्लेस करेंगे जो एआई को जानते है। एआई से डरने की नहीं, उसे सीखने और अपनाने की जरूरत है। ये दुश्मन नहीं, इंसान का सेवक और सहायक बनकर काम को और बेहतर कर सकता है। इससे जूरी बहुत प्रभावित हुए। 24 घंटे की कड़ी मेहनत और नॉनस्टॉप आइडिया स्टॉर्मिंग के बाद, जब मंच पर भारत का नाम पुकारा गया और ब्रॉन्ज अवॉर्ड दिया गया तो दोनों का सर गर्व से ऊंचा हो गया। ये अवार्ड आने वाले समय में विश्व में भारत की मजबुती का एक उदाहरण है। दुनिया के बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़कर जब शब्बीर और कोमल ने तीसरा स्थान हासिल किया, तो वहां मौजूद हर भारतीय गर्व से उठ खड़ा हुआ।

News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!