खेरोदा में उपतहसील कार्यालय का हुआ उद्घाटन विधायक ने कहा कि विकास की कोई कमी नही आयेगी

वल्लभनगर। खेरोदा कस्बे में शुक्रवार को उप तहसील कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत थे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच तरुणा गर्ग,विशिष्ट अतिथि एसडीएम भींडर पर्वत सिंह चुंडावत,तहसीलदार भींडर सुनीता साखला,उप तहसीलदार खेरोदा भंवर सिंह झाला,मंडल अध्यक्ष दिनेश पटेल,नगर अध्यक्ष कांग्रेस भेरू लाल पाराशर,ब्लॉक उपा अध्यक्ष गणेश गिरी गोस्वामी,खेरोदा उप सरपंच लक्ष्मी लाल जणवा, सालेडा सरपंच सूरजमल मेनारिया,मजावड़ा सरपंच नानू लाल गाडरी,ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रकाश लूणावत,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह राठौड़,पूर्व सरपंच अमरपुरा खालसा अशोक खेरोडिया, लुणदा सरपंच किशन लाल धाकड़,राम सिंह पूनिया,महामत्री सुरेश जाट,श्याम लाल मेनारिया,मुकेश चौबीसा,लाल चंद्र जाट,बद्रीलाल प्रजापत,सोहन लाल पाराशर,वैद्य रामेश्वर लाल जणवा, भंवर सिंह राठौड़ मेडी वाले,मांगी लाल लोहार,राजेंद्र बोकड़िया सहित आदि उपस्थित अथिति उपस्थित थे। इस अवसर पर वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने उप तहसील कार्यालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। सभा में विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत को शॉल,मोठडा,माला पहनाकर कर महिलाओ ने स्वागत किया। इसके बाद में सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का गारंटी कार्ड देकर अंबार लगा दिया है जिसमे महिलाओ के लिए पेंशन,मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना,महंगाई राहत कैंप,महिलाओ को फ्री मोबाइल, इंद्रा रसोई,200 यूनिट तक फ्री बिजली,पशु बीमा 40 हजार रूपए,125 दिन नरेगा में रोजगार,महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय,किसानों के लिए 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है। वही हिंदुत्व के ऊपर भी कहा की धर्म के नाम से नही बाटा जाए हम सब एक है एवम हम सब हिंदुस्तानी है। साथ ही कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जीताए व वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगी। इस दौरान ग्रामीणों एवम जनप्रतिनिधियों ने विधायक शक्तावत से खेरोदा में कॉलेज की मांग रखी जिस पर विधायक शक्तावत ने खेरोदा व कानोड़ में 2024 में कांग्रेस सरकार बनेगी उसके बाद में कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया। वही खेरोदा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के लिए 6 बीघा जमीन की घोषणा की है। इससे पूर्व खेरोदा कस्बेवासियों ने विधायक का डीजे साउंड एवम आतिशबाजी के साथ में स्वागत किया साथ ही जाट समाज प्रतिनिधियों ने भी विधायक का फूल मालाओं के साथ में स्वागत किया। सभा का संचालन दर्शन मेनारिया ने किया एवम अंत में धन्यवाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष भेरू लाल पाराशर ने दिया। इस अवसर पर सभा में सेकडो की तादाद में ग्रामीण,जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!