भींडर शहर में बिजली चालू और ग्रामीण इलाकों में बंद क्यों ?  फिडर बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

मेवाड़ी खबर@भींडर।
132 के.वी. जी.एस.एस. शाहजी की भागल में विद्युत लाईन को भीण्डर के साथ जुड़वाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि वार्ड नम्बर 07 में स्थित राजस्व ग्राम जुनाखेडा, शिकारवाड़ी, विरवालियों का खेड़ा, हलोपड़ा, कमोरी वेली इन गांवों की विधुत लाईन को वर्तमान में उक्त 132 के.वी. जी.एस.एस. से जोड़ा जाकर विद्युत सप्ताई की जाती है ,लेकिन उक्त सभी गांवों में विद्युत सप्लाई लगातार बन्द रहती है , जिससे सभी घरों में अन्धेरा हो जाता है। लगातार विद्युत सप्लाई बन्द होने से लोगों की घरेलु पेयजल सप्लाई भी बन्द हो जाती है , पानी के लिए भी कहीं दूर-दूर तक हेण्डपम्प या कुए आदि से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है। बरसात के मौसम में रात्री के समय में अन्धेरा हाने से जहरीले जीव जन्तु के कांटने का भय भी बना रहता है, तथा लाईटे बन्द होने से घरों में खाना बनाने एवं नन्हें बालक-बालिकाओं को रात्री के समय में मच्छरों के काटने से भी भयंकर महामारी, मलेरिया आदि बीमारियां फैलने का खतरा बना है। यही नहीं संबंधित जी. एस.एस शाहजी की भागल पर नियुक्त कार्मिक रमेश को विद्युत सप्लाई चालु करने को कहते है तो सीधा जवाब मिलता है कि लाईन का काम चल रहा है, या फिर लाईन आगे से ही बन्द है। फोन भी रिसिव नहीं करता है। टोल-फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाते है तो लाईट बिना चालू किये ही निगम को झुठा जवाब दे दिया जाता है। इस तरह से बरसात के समय में विद्युत आपूर्ति के अभाव में सम्पूर्ण वार्ड नम्बर 07 में स्थित सभी ग्रामीणों का जीना हराम हो गया है। सभी गांव नगरपालिका क्षेत्र में आते है लेकिन शहर में विधुत की सप्लाई चालु रहती है , लेकिन ग्रामीण इलाकों में विद्युत सप्लाई बन्द ही रहती है,और इधर महिना होते ही बिल आ जाता है। ग्रामीणों ने उक्त विधुत लाईन को भीण्डर नगरपालिका के साथ जोड़ा जाकर स्थाई रूप से विद्युत सप्लाई को सुचारू किया जाने की मांग की‌ है । इस मौके पर पार्षद मोहनलालरावत, नारायण लाल, लक्ष्मी राम, प्रकाश, लक्ष्मण, देवीलाल, कालू , ऊंकार लाल, लोगर ,मनजीत सहित काफी संख्या में ग्रामीण में मौजूद रहे ।

News Image
error: Content is protected !!