कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने शुरू किया जनसम्पर्क

भींडर। प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत विधायक वल्लभनगर ने शनिवार से जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है।शक्तावत को कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रथम सूची में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। कल विधायक द्वारा वल्लभनगर में भव्य नामांकन रैली एवं सभा का आयोजन किया गया था। विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने पंचायत समिति भीण्डर की ग्राम पंचायत अमरपुरा जागीर से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की है। इसके बाद ग्राम पंचायत लुणदा, सारंगपुरा कानोड, पीथलपुरा तथा नगर कानोड में जनसम्पर्क किया गया। विधायक की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा जोश एवं उत्साह देखने को मिला। सभी ने अपने विचार प्रकट कर कांग्रेस को जीताकर प्रीति शक्तावत को पुनः विधानसभा में भेजने का प्रण लिया। प्रीति शक्तावत ने अपने डेढ साल के कार्यकाल में किये गये अनेक विकास कार्यो के बारें में अवगत कराया और लोगों को कांग्रेस को वोट देने की अपील की। प्रीति ने बताया कि केन्द्र सरकार के कारण महंगाई आज तक के उच्चतम स्तर पर है, जिससे राहत दिलाने के लिए कांग्रेस सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजाऐं शुरू की है, जिसके कारण भाजपा डरी हुई है। साथ ही वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर 07 गारंटी दी जा रही है जबकि भाजपा के पास राजस्थान में कोई योजना और विजन नहीं है। इस अवसर पर खेमराज मीणा, प्रकाश सुथार, वालूराम गायरी, महेंद्र सिंह राठौड़, सम्पत सुथार, किशन धाकड, नाथूलाल मीणा, अर्जुनलाल मेघवाल, किशन जाट, गोपाल जाट, विजय प्रकाश पाटीदार, भैरूलाल सैन, वेणीराम भील, रमेश जाट, रतन जाट, लोकेश जाट, किशन गुर्जर, कालू गुर्जर, करणसिंह कोठारी, सुनील शर्मा, महमूद खान, गोपाल खटिक, बाबूलाल रेगर, दिलीप सोलंकी, अल्ताफ बागवान, जगननाथ रेगर, अब्दुल रज्जाक, मो. हारून, अयुब, राकेश खटीक, प्रकाश मीणा सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहें।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!