केंद्र सरकार की योजनाएं आम जन तक पहुंचे इसके लिए सभी को समर्पित भाव से काम करना है: डांगी

वल्लभनगर। रुण्डेड़ा कस्बे में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ नवनिर्वाचित विधायक उदय लाल डांगी ने किया। इससे पूर्व विधायक डांगी का गांव में प्रथम बार आगमन को लेकर ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीजे और ढोल नगाड़े के साथ गांव में जुलूस निकाला गया। गांव में ग्राम वासियों दद्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने की, अध्यक्षता वल्लभनगर पंचायत समिति प्रधान देवीलाल नंगारची, रुण्डेड़ा सरपंच कालूलाल मेनारिया,उपखण्ड अधिकारी हंकुम कुंवर,विशिष्ट अतिथि विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक भंवरलाल भट्ट, देहात जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन, पूर्व उपप्रधान मोहन लाल मेनारिया,भाजपा मेनार मंडल अध्यक्ष विजयलाल मेनारिया,एडवोकेट मुकेश मेनारिया,विकास अधिकारी वीरेंद्र व्यास, सीबीईओअनिल पोरवाल, प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल मेघवाल,बीसीएमओ कुलदीप लोहार रहे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रुण्डेड़ा परिसर में लगे शिविर में विधायक डांगी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं आम जनता तक पहुंचे इसका हमें संकल्प लेना है। भारी मतों से विजय बनाने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं आम जन तक पहुंचे इसके लिए सभी को समर्पित भाव से काम करना है।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!