वल्लभनगर। चित्तौड़गढ़ लोकसभा भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भटेवर खरसान बगड़ खेरोदा अमरपुरा खालसा, बासड़ा,भोपाखेडा, सिहाड मायदा,बोरिया सहित विभिन्न ग्राम पंचायत में जनसंपर्क किया। प्रदेश अध्यक्ष जोशी का और विधायक डांगी का जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद 10 सालों में जो विकास कार्य हुआ है जो 55 सालों में कांग्रेस पार्टी नही कर सकी 60 सालों में जितने बैंक के खाते नहीं खुले उतने 10 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने बैंक में गरीबों के लिए खाते खुलवाए देश के प्रधानमंत्री गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य करते हैं मावली वल्लभनगर बड़ी सादड़ी रेल 10 साल पहले हमने वादा किया था इस रेल लाइन को नीमच तक जोड़ेगे जो कार्य भी शुरू हो चुका है जिससे आने वाले समय में यह रेल नीमच तक जुड़ जाएगी जिससे आप देश के किसी भी हिस्से में रेल के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं कुराबड को पंचायत समिति की सौगात दिलाई आने वाले समय में इस क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आएगी। शक्ति का और माताओं बहनों का किसने सम्मान किया है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार और देश के प्रधानमंत्री मोदी ने किया है । वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने संबोधित करते हुए कहा कि 2023 में आपने राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाई और वल्लभनगर में कमल खिलाया इसके लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया पिछली बार 80000 से ऊपर यहां से सीपी जोशी को वल्लभनगर विधानसभा से लीड मिली थी इस बार के चुनाव में 1 लाख से ऊपर की लीड वल्लभनगर विधानसभा से दिलाएंगे। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी और डबल इंजन की सरकार में विकास के कार्यों में कोई कमी नही आने दूंगा। इस मौके पर चित्तौड़गढ़ लोकसभा संयोजक रणजीत सिंह भाटी, वल्लभनगर विधानसभा संयोजक व भाजपा देहात जिला मंत्री भंवर भट्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, पूर्व डेयरी अध्यक्ष गीता पटेल, वल्लभनगर पंचायत समिति प्रधान देवीलाल नगारसी, उप प्रधान रोशन मेहता, कुराबड पंचायत समिति प्रधान कृष्णा मीणा पूर्व प्रधान असमा पठान,
पूर्व उप प्रधान मोहन मेनारिया, पूर्व उदयपुर जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, कानोड़ नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष दर्शन शर्मा, भींडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, कालू लाल लोहार, नत्थे खान पठान, लक्ष्मी लाल मेनारिया, पूर्व सरपंच पुष्कर वैष्णव सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे