भींडर में सकल जैन समाज की ओर से निकली महावीर जयंती पर विशाल शोभायात्रा

भींडर। जैन समाज के 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष में रविवार को भींडर नगर में सकल जैन समाज की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। समाज के इन्द्र लाल फान्दोत ने बताया की भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर पर पूर्व संध्या पर सकल जैन समाज द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई । भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सबसे आगे 4 अश्व ,महावीर भगवान की झांकी, बैंड और सैंकड़ों युवक-युवतिया जैन पताका के साथ नृत्य गान कर झूम रहे थे विशाल शोभायात्रा रावलीपोल मन्दिर से प्रांरम्भ होकर श्रीधर मन्दिर रोड से होकर, सदर बाजार,चावड़ा चौक,मोचीवाड़ा, बाहर का शहर रामपोल बस स्टैंड़,हॉस्पिटल रोड , सुरजपोल से माधो का नीम, साठडीया बाजार,पदमपुरा, नागदो का मोहल्ला ,चांदपोल दरवाजा , सामोता चौक से पुनः रावली पोल चौक में पहुंची। सकल जैन समाजनो ने अपने अपने घरों के बाहर तीनो चांदी के रथ पर विराजमान भगवान महावीर के चरणों में श्रीफल भेट कर आशीर्वाद लिया। शोभा यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वही नागदा जैन समाज के राजेश नागदा ने बताया कि नागदा समाज की युवाओं द्वारा प्रभाव न के रूप में बूंदी में नमकीन के 825 पैकेट वितरण किए गए। वही आदिब्रम्हा आदिनाथ फाउंडेशन भींडर के तत्वाधान भगवान महावीर जन्म कल्याणक एवं चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनील सागरजी महाराज का 28 वा दीक्षा दिवस मनाया गया । इस अवसर पर संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार के निर्देशन में जयकारों के साथ मंगल आरती की गई । जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री किट वितरित किए गए। विद्यार्थियों ने माता के 16 स्वप्न, तीर्थंकर जन्म, बाजे कुंडलपुर में बधाई…, मेरी झोपड़ी के बाद खुल जाएंगे वीर आएंगे… आदि भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। बच्चों को अल्पाहार वितरण किया गया
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!