मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कानोड़ चिकित्सालय का किया निरीक्षण

कानोड़ । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय ने कानोड़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया, दिन में करीब 1 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गुलाम मोहम्मद सैय्यद अचानक कानोड़ चिकित्सालय पहुंच गए, सीएमएचओ के पहुंचने की सूचना पर जनप्रतिनिधि सहित नगरवासी भी चिकित्सालय पहुंच गए चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को खूब-खरी-कोटी सुनाई, सीएमएचओ ने कर्मचारी उपस्थित जांची,दवा केंद्र, डिलीवरी वार्ड, टीकाकरण कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट, लैबोरेट्री का भी निरीक्षण किया, तथा व्यवस्था सुधारने की आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, नगर वासियों की मुख्य समस्या को देखते हुए सीएमएचओ ने स्थाई शौचालय बनाने, दवाई की कमी को पूरा करने, एक्स-रे मशीन को चालू करने, डेंटल मशीन तथा सामग्री की संपूर्ण व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि जनता को संपूर्ण सुविधा मिलनी चाहिए उन्होंने कहा कि बाहर की दवाई मरीजों के नहीं लिखे अन्यथा तुरंत मुझे शिकायत करें, सीएमएचओ ने अपनी टीम के साथ हर 15 दिन में कानोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने की बात कही, सीएमएचओ सैय्यद ने वार्ड में भर्ती रोगियों से चर्चा कर उनसे बात की, सफाई व्यवस्था को देखकर चिकित्सा प्रभारी को जल्द सफाई व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिए साथी चिकित्सालय में डॉक्टर गायनिक की कमी को भी पूरा करने आ आश्वसान दिया
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!