
चित्तौड़गढ़ से कोटा रेलवे लाइन दोहरीकरण, नीमच बेगु रावतभाटा कोटा फाइनल सर्वे शीघ्र पूर्ण हो, महाकुंभ के लिए नई ट्रेनें चलाई जाने के साथ संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबंधित विभिन्न विकास एवं यात्री सुविधाओं के विषयों को रखा।
सांसद सी पी जोशी ने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में पश्चिम-मध्य रेलवे से संबंधित कई महत्वपूर्ण क्रियान्विति की आवश्यकता बताते हुए उदयपुर से अयोध्या (वाया कोटा ग्वालियर) शक्ति-भक्ति एक्सप्रेस ट्रेन प्रारम्भ करने की आवश्यता को बताया, वर्तमान में कोटा से वाया ग्वालियर ईटावा ट्रेन चल रहीं हैं। इस ट्रेन को कोटा से उदयपुर तक बढ़ाते हुये ईटावा से अयोध्या तक बढ़ाने पर उदयपुर से अयोध्या तक यात्रियों को ट्रेन उपलब्ध हो पायेंगी कोटा-अहमदाबाद (असरवा) ट्रेन को प्रतिदिन करने साथ ही मन्दसौर-कोटा स्पेशल (19815-16) एक्सप्रेस का हरिद्वार तक एक्सटेंशन करने से कोटा, श्रीमहावीरजी, मथुरा, दिल्ली तथा हरिद्वार के लिये जाने वाले यात्रियों को रेल सुविधा उपलब्ध हो पायेंगी। इस दौरान ट्रेनो के स्टेशन पर ठहराव को लेकर भी चर्चा की इसके साथ पारसोली, बस्सी एवं नगरी रेलवे स्टेशन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की बैठक में झालावाड़-बांरा सांसद श्री दुष्यंत सिंह, नीमच-मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, महाप्रबंधक श्रीमति शोभना बंदोपाध्याय, मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी कोटा मंडल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
advertisement



