सांसद सीपी जोशी ने कोटा रेल्वे मंडल की बैठक में चित्तौड़गढ़ रेलवे से संबंधित विभिन्न विकास एवं यात्री सुविधाओं के विषयों को रखा।

मेवाड़ी खबर@उदयपुर। पश्चिम मध्य रेल्वे के कोटा रेल मंडल क्षेत्र के सांसदो की अति महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को कोटा में आयोजित हुई। बैठक में यात्री सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सांसद सीपी जोशी ने बैठक में रेलवे से संबंधित विभिन्न विकास एवं यात्री सुविधाओं के विषयों को रखते हुए कहा कि मोदी सरकार में विकास के कई कीर्तिमान बने। रेलवे का विद्युतीकरण भी हुआ, नई ट्रेनें भी चली, रेलवे स्टेशनों का भी विकास हुआ यात्री सुविधाओं में वृद्धि हुई।

चित्तौड़गढ़ से कोटा रेलवे लाइन दोहरीकरण, नीमच बेगु रावतभाटा कोटा फाइनल सर्वे शीघ्र पूर्ण हो, महाकुंभ के लिए नई ट्रेनें चलाई जाने के साथ संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबंधित विभिन्न विकास एवं यात्री सुविधाओं के विषयों को रखा।

सांसद सी पी जोशी ने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में पश्चिम-मध्य रेलवे से संबंधित कई महत्वपूर्ण क्रियान्विति की आवश्यकता बताते हुए उदयपुर से अयोध्या (वाया कोटा ग्वालियर) शक्ति-भक्ति एक्सप्रेस ट्रेन प्रारम्भ करने की आवश्यता को बताया, वर्तमान में कोटा से वाया ग्वालियर ईटावा ट्रेन चल रहीं हैं। इस ट्रेन को कोटा से उदयपुर तक बढ़ाते हुये ईटावा से अयोध्या तक बढ़ाने पर उदयपुर से अयोध्या तक यात्रियों को ट्रेन उपलब्ध हो पायेंगी कोटा-अहमदाबाद (असरवा) ट्रेन को प्रतिदिन करने साथ ही मन्दसौर-कोटा स्पेशल (19815-16) एक्सप्रेस का हरिद्वार तक एक्सटेंशन करने से कोटा, श्रीमहावीरजी, मथुरा, दिल्ली तथा हरिद्वार के लिये जाने वाले यात्रियों को रेल सुविधा उपलब्ध हो पायेंगी। इस दौरान ट्रेनो के स्टेशन पर ठहराव को लेकर भी चर्चा की इसके साथ पारसोली, बस्सी एवं नगरी रेलवे स्टेशन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की बैठक में झालावाड़-बांरा सांसद श्री दुष्यंत सिंह, नीमच-मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, महाप्रबंधक श्रीमति शोभना बंदोपाध्याय, मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी कोटा मंडल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!