

और वह भी समय आने । जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण नेसुदामा से दोस्ती निभाई और मित्र से मिलने के लिए नंगे पास जब परमात्मा दौड़ आते हैं तो उसे मित्र के लिए खुशी का फल कितना महान रहोगे कल्पना की जा सकती है। स्वर्गीय शोभा लाल चौबीसा विजावत पामना की पुण्य स्मृति में विजयाबाई ने आयोजन बनकर भिंडर नगर में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया परिवार के सभी परिजन बद्रीलाल, पवन कुमार, नितिन कुमार ने अतिथियों का सत्कार कर अपने अपने भाग्य की सराहना की। कथा में सुदामा चरित्र से सब व्यक्तियों को करुण बना दिया गया। कथा विश्राम के बाद वाटिका से परमात्मा । नरसिंह भगवान को रजत वैवाण में बिठाकर नगर परिक्रमा करवाई गाजे बाजे के साथ आनंद लिया गया खूब भक्तों ने भजनों पर नृत्य प्रस्तुत करके अपने प्रभु के प्रति भक्ति का भाव प्रकट कराया। इस अवसर पर चौबीसा समाज मेवाड़ के चौग्रामी क्षेत्र के समस्त गांव के समस्त समाज जनों ने अपनी उपस्थिति देकर सारे माहौल आनंदित कर दिया। जीवन में एक साथ प्रभु दर्शन करना चाहते हैं तो गौ सेवा का संकल्प लें जिससे अपना भव सुधर सके। भक्ति का आनंद लेने के लिए पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने भाग लिया।