
भींडर मित्र मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह चावड़ा ने बताया कार्यक्रम में सबसे पहले पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोश नागरिकों की जघन्य हत्या पर श्रद्धांजलि दी गयी औऱ भारत सरकार से कठोरतम कारवाई की मांग की गई उसके पश्चात रक्तदान शुरू किया गया कैलाश मानव ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया सचिव आशीष सिंघवी ने बताया 65 रक्तवीरो ने रक्तदान किया भींडर के जगदीश पंड्या को रिकॉर्ड 64वी बार रक्तदान करने पर और हितेश व्यास को रिकॉर्ड 51 वी बार रक्तदान करने पर रक्तविर अलकरण से सम्मानित किया गया अंत मे कोषाध्यक्ष अशोक वया एवं उपाध्यक्ष पूरणमल कोठारी द्ववारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
















