जगन्नाथ रथ यात्रा की तरह 27 जून को निकलेगी विशाल रथ यात्रा ,नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्रीधर भगवान, तैयारियां जोरों पर

मेवाड़ी खबर@भींडर। नगर के श्रीधर भगवान अपनी अनूठी पहचान व आस्था लिए आज भी जनमानस में बसे हुए हैं । मंदिर का निर्माण आज से 400 वर्ष पूर्व उदयपुर महाराणा ‌ की पहल पर भींडर राजघराने द्वारा करवाया गया था । यहां भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के तर्ज पर नगर के श्रीधर मंदिर से प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली रथयात्रा इस वर्ष भी धूमधाम से निकाली जाएगी। आगामी 27 जून को श्रीधर मंदिर से भगवान ठाकुर सुनहरे रथ में बिराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे जिसको भक्त अपने हाथों से खीचेंगे। इसके लिए श्रीधर मंदिर सेवा प्रन्यास द्वारा जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। आयोजन के लिए मंदिर पर भव्य विद्युत एवं पुष्प सज्जा की जाएगी। इस बार रथयात्रा में भगवान श्रीनाथजी की झांकी के अलावा अन्य आकर्षक झांकिया शामिल होगी एवं अखाड़ा प्रदर्शन भी किया जाएगा । यह रथयात्रा 2019 से प्रारम्भ हुई थी । बीच मे 2 वर्ष कोरोना के कारण रथयात्रा का आयोजन नहीं हो सका था। इसके बाद से अनवरत जारी है ।

होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

इस बार भी होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में 24 जून को महिला सत्संग, 25 जून को प्रातः रामायण पाठ स्थापना, पारायण, 26 जून को पंडितो द्वारा भगवान का अभिषेक एवं सांयकाल 8 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं 27 जून को दोपहर 2 बजे से विशाल रथयात्रा का आयोजन होगा।

श्रीधर मन्दिर से रवाना होकर इन मार्गों से गुजरेगी रथयात्रा
27 जून दोपहर 2 बजे रावलीपोल स्थित श्रीधर भगवान मन्दिर से रथयात्रा रवाना होगी। रथयात्रा रावलीपोल से सर्राफा बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टेण्ड, हॉस्पिटल रोड, धारता रोड, सूरजपोल, नृसिंह भगवान मन्दिर, सदर बाजार होते हुए पुनः श्रीधर मन्दिर पहुंचेगी। मार्ग में नगरवासियों द्वारा भगवान ठाकुर का स्वागत-सत्कार किया जाएगा।यहां पर भव्य आरती की जायेगी।

News Image