वल्लभनगर। उदयपुर जिले के ग्राम इंटाली में हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर चौक में दो दिवसीय अन्नकूट महोत्सव–2025 का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। आयोजन को लेकर गांव में तैयारियां जोरों पर हैं और पूरा बाजार सजावट से निखर उठा है। इंटाली बस स्टैंड से लेकर भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर तक भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं। भाग्य डेकोरेशन द्वारा रंग-बिरंगी एवं आकर्षक पनियों से सजावट की गई है। वहीं मंदिर परिसर से लेकर कुमारिया बावजी, सदर बाजार, पानी की कुई, चारभुजा मंदिर तथा शिव मंदिर घाटी तक विद्युत सजावट की गई है, जिससे रात में पूरा गांव दीपोत्सव जैसी रोशनी से आलोकित दिखाई दे रहा है।

सोमवार को मंदिर समिति की बैठक आयोजित कर विभिन्न कार्यों का विभाजन किया गया। कार्यक्रम के अनुसार दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन और भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर पर सामूहिक दीपदान किया जाएगा। 22 अक्टूबर को अन्नकूट खेखरा दिवस पर प्रातः 7:30 बजे बड़ा मंदिर एवं भगवान लक्ष्मण मंदिर प्रांगण में सामूहिक गन्ना लूट का आयोजन होगा। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें सामाजिक समरसता की झलक देखने को मिलती है। सभी समुदायों के लोग भगवान के प्रसाद स्वरूप गन्ना लूटने में उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।
प्रातःकाल 9 बजे होंगी गोवर्धन पूजा
22 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सामूहिक गोवर्धन पूजा करेंगी और भजन-कीर्तन के साथ मंदिर परिक्रमा करेंगी। वहीं प्रातः 9:30 बजे इंटाली बालाजी गौशाला की गायों का नगर भ्रमण होगा। इस दौरान ग्रामीणजन गायों को लापसी, गुड़ और रोटी खिलाकर अपने को धन्य मानेंगे। दोपहर 4:00 बजे चारभुजा मंदिर चौक में सामूहिक बैल भोजन का आयोजन होगा। इसी दौरान गमेती समाज द्वारा हिड गायन प्रस्तुत किया जाएगा तथा बैलों की सजावट प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पारितोषिक दिए जाएंगे। रात्रि 7:30 बजे भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर चौक में अन्नकूट महोत्सव का मुख्य आयोजन होगा। परंपरा के अनुसार भील समाज के लोग सर्वप्रथम नृत्य करते हुए भगवान के दर्शन करेंगे और इसी के साथ अन्नकूट लूट की रस्म प्रारंभ होगी।
रात्रि को होंगी भव्य भजन संध्या
रात्रि 9:30 बजे बस स्टैंड पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक लेहरु दास वैष्णव, तृषा सुथार एवं उनकी पार्टी द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में आकर्षक झांकियों का भी प्रदर्शन होगा, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा।
















