मेवाड़ी खबर@सलूंबर।
करण औदिच्य /
औदिच्य सेवक ब्राह्मण समाज छप्पन क्षेत्र 25 गांव की गुरुवार को आयोजित सामूहिक बैठक औदिच्य समाज के मांगलिक भवन, सलूंबर में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य एवं शांतिलाल सेवक, सीपुर बैठक ने की।
बैठक में समाज सुधार की दिशा में अहम निर्णय लेते हुए विभिन्न कुरुतियों पर प्रतिबंध लगाने पर सर्वसम्मति बनी। तय किया गया कि प्री-वेडिंग, शादी समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में डीनर भोज का आयोजन नहीं होगा। अगनिया आणा एवं प्रसुता के घर नारियल-कपड़ा देने की परंपरा पर भी रोक लगाई गई।
इसके साथ ही परिवार द्वारा रिश्तेदारों को साड़ी वितरण नहीं करने, लग्न दस्तूर में अधिकतम साढ़े तीन तोला सोना ही मान्य रखने तथा बेटियों के पीहर आने पर मर्यादित वस्त्र पहनने का निर्णय लिया गया। दहेज जैसे आरोप लगाकर सीधे न्यायालय जाने के बजाय सामाजिक स्तर पर समाधान को प्राथमिकता देने पर भी सहमति बनी।
बैठक में पगड़ी दस्तूर की सूचना मोबाइल के माध्यम से संबंधित दूसरी बैठक के अध्यक्ष एवं सचिव को देने का भी निर्णय लिया गया।

सुरक्षित समाज के उद्देश्य से हेलमेट पहनना, वाहन का बीमा कराना और सभी समाजजनों को दुर्घटना बीमा करवाने जैसी बातों पर भी जोर देते हुए पालन करने की अपील की गई।
बैठक में लिए गए इन निर्णयों को समाजहित में महत्वपूर्ण बताते हुए सभी ने एकजुट होकर पालन करने का संकल्प लिया।
समाज के नियमों का दिखा असर, जाजम पर सुलझाए दो मामले –
सर्व औदिच्य ब्राह्मण समाज द्वारा हाल ही में हुई आपातकालीन जिला स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णयों का सकारात्मक असर समाज में दिखाई देने लगा है। बैठक में सामाजिक विवादों और पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चले आ रहे मतभेदों को सीधे थानों में ले जाने के बजाय सामाजिक स्तर पर सुलझाने का निर्णय लिया गया था।
इन्हीं नियमों की पालना करते हुए गुरुवार को आयोजित औदिच्य सेवक ब्राह्मण समाज छप्पन क्षेत्र की बैठक में दो ऐसे मामले समाज के पंचों के समक्ष आए, जिसमें पति-पत्नी के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा था। पंचों द्वारा दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझाइश दी गई और आपसी संवाद के माध्यम से विवाद का समाधान कराया गया।
बैठक में समाजजनों की मौजूदगी में दोनों को पुनः एकजुट किया गया, जिससे समाज में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत हुआ। समाज के वरिष्ठजनों ने इसे सामाजिक व्यवस्था की मजबूती की दिशा में अहम कदम बताया।
