प्रयागराज महाकुंभ में लोढ़ी काशी बांसवाड़ा को मिला गौरव,श्री काशी विद्वत परिषद के संरक्षक बने उत्तम स्वामी जी

मेवाड़ी खबर,@बांसवाड़ा-उदयपुर-प्रयगराज संस्कृतकुंभ में विश्व की सर्वोच्च विद्वानों एवं ज्योतिषी संस्था श्री काशी विद्वत परिषद के संरक्षक पद पर लोढ़ी काशी के रवींद्र ध्यान आश्रम के महंत परम् पूज्य श्री उत्तम स्वामी जी को नियुक्त किया गया है।

सोमवार को माघ कृष्ण त्रयोदशी, सोमप्रदोष के शुभ अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में काशी विद्वत परिषद ,केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (गङ्गानाथ झा परिसर, प्रयागराज), संस्कृतगङ्गा प्रयागराज एवं संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृतकुम्भ कार्यक्रम का उद्घाटन आज परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री श्री १००८ ईश्वरानंद ब्रह्मचारी जी श्री उत्तम स्वामी जी महाराज, प्रोफसर ललित कुमार त्रिपाठी- निर्देशक, सर्वज्ञभूषण जी, प्रमोद पंडित क्षेत्र संघटन मंत्री एव विश्वजीत जी इनके शुभ करकमलों से हुवा।

द्वितीय सत्र में विश्व की सबसे बड़ी विद्वानो की संस्था काशी विद्वत् परिषद द्वारा परम पूज्य श्री स्वामी जी का प्रशस्ति पत्र का वाचन कर अभिनंदन किया गया तथा उन्हें संरक्षक घोषित किया गया, इस अवसर पर प्रमोद पंडित जी द्वारा पूज्य श्री गुरुदेव द्वारा चलाये जा रहे संस्कृत कार्यो का विवरण किया गया, प्रो. ललित कुमार त्रिपाठी जी द्वारा संतों एवं संस्कृतज्ञों की भूमिका, सर्वज्ञभूषण जी द्वारा युवाओ की संस्कृत हेतु भूमिका बतायी गई ।
काशीविद्वत्परिषद के राष्ट्रीय महामन्त्री प्रो.रामनारायण द्विवेदी द्वारा स्वामी जी की शास्त्र के प्रति गहन रुचि एवं संस्कृत कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें काशीविद्वत्परिषद का संरक्षक की घोषणा की जिसे स्वामी जी द्वारा सहर्ष स्वीकृति दी गयी।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!