रेल से कटकर एक युवक की दर्दनाक हुई मौत

भींडर। नगर के रेल्वे स्टेशन से थोड़ी दूर जेतपुरा रेल्वे पुलिया के ऊपर पटरी पर बुधवार को हुए एक हादसे में रेल से कटकर एक युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गईं। हादसे में युवक का सिर धड़ से अलग होकर रेल्वे लाइन के एक तरफ 10 फिट की दूरी तक जा गिरा। हादसे के बाद लोको पायलट द्वारा ट्रैन को रोक दिया गया जिससे मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई।थानाधिकारी पूना राम गुर्जर ने बताया कि मावली-बड़ीसादड़ी रेल्वे लाइन पर जेतपुरा रेलवे पुलिया के ऊपर दोपहर 12.40 बजे बड़ी सादड़ी की तरफ जा रही ट्रैन के सामने अचानक से चारगदिया निवासी कोशिक जाट पिता छोगालाल जाट उम्र 18 वर्ष आकर लेट गया जिससे युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। इसके बाद लोको पायलट द्वारा ट्रैन रोक दी गई। युवक का फ़ोन ट्रैक के पास ही सुरक्षित पड़ा मिला जिससे लोको पायलट द्वारा युवक के परिजनों को सूचना दी गई। हादसे की सूचना लगने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद भींडर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव का भींडर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!