पंचायतों में विकास मद व नरेगा कार्यो के बकाया भुगतान को शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

भींडर।सरपंच संघ भींडर की ओर से गुरुवार को भींडर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पंचायतों में विकास मद व नरेगा कार्यो के बकाया भुगतान को शीघ्र जारी करने की मांग की गांवो में विकास कार्य हो सके । इस मौके पर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष माधव लाल अहीर ,भींडर सरपंच संघ अध्यक्ष भेरू सिंह जी राणावत ,सालेड़ा सरपंच सूरजमल मेनारिया व केदारिया सरपंच राम लाल शर्मा पीथलपुरा सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जाट उपस्थित रहे
News Image
error: Content is protected !!