दुर्घटना के बाद रात भर मार्ग बंद कर डटे रहे ग्रामीण, मुहावजे व अन्य मांग पर 20 घण्टे बाद खोला रास्ता

कुराबड़।उदयपुर जिले के कुराबड़- बम्बोरा मार्ग पर गुडली भादवी आम्बा के निकट शुक्रवार रात को पत्थरों से भरे ट्रेलर ने कार व कई मोटरसाइकिलों को चपेट में लेते हुए दुकान से टकराते हुए सडक़ पर पलट गया जिसमें दबने से एक युवक लालूराम पुत्र डूंगा मीणा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खलासी सहित तीन जने घायल हुये। घटना के बाद मौके पर सैकडों ग्रामीण पहुंच गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग बंद कर चालक को मौके पर बुलाने, पीडितों को मुआवजा दिलाने, अवैध माइंस बंद करने और भारी ओवरलोड वाहनों पर पाबंदी, बेरियर की मांग करते हुए रात घटनास्थल पर ही गुजारी और शनिवार सुबह से आसपास क्षेत्र से भी भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये। आसपास थाना क्षेत्र सहित पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस जाप्ता के साथ तैनात रहे। करीब २० घंटे बाद शनिवार दोपहर को समझाईश कर मुआवजा देने और विभिन्न मांगों की सहमति बनने पर पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए और क्रेन से शाम को मार्ग को खोला गया। गमगीन माहौल में मृतक का दाह संस्कार किया गया। ट्रेलर मालिक मौके पर बुलाया और जिन लोगों की बाइके दबी उन ९ जनों को मुआवजा प्रत्येक को ५०-५० हजार तथा मृतक के परिजनों को तीन लाख रूपये देने कीमांग मानी और बेरियर बनाने तथा अवैध माइंस बंद करवाने की मांग पर भी आश्वासन दिया गया। हादसे के बाद शनिवार को वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर परिजनों को मिलते हुए ढांढस बंधाया और थाने में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित मुआवजा दिलाने व अन्य समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। इससे पूर्व पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत भी पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस जवान की शिकायत की तो उसे सस्पेंड करने की मांग कर दी। बाद में परिजनों से मिली तथा ग्रामीणों से समझाईश की गई इस दौरान जिला परिषद सदस्य मदन सिंह कृष्णावत , गुडली सरपंच प्रतिनिधि गंगाराम मीणा, उपसरपंच उदयलाल पटेल, पूर्व सरपंच मनाराम, चेनाराम, नानालाल, धुलीराम सहित एसडीएम, डिप्टी, सीआई, तहसीलदार , आरआई पटवारी आदि मौजूद रहे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!