सांवलिया जी सेठ के डेढ़ माह के भंडार एवं भेंट कक्ष से 18 करोड़ 55 लाख 86 हजार रुपए का नगद चढ़ावा दान में मिला*

* *साथ ही 99 किलो चांदी व 863 ग्राम सोना भी प्राप्त हुआ* *मंडफिया।* मेवाड़ अंचल के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार में गत 24 मार्च होली पर्व पर खोले गए भंडार की शेष रही राशि की गिनती चौथे चरण में गुरुवार को संपन्न हुई। भंडार की गिनती मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मंदिर के मुख्य निष्पादन अधिकारी राकेश कुमार की उपस्थिति में हुई। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि चौथे चरण में हुई भंडार गिनती में 12 लाख 06 हजार 110 रुपए नगद प्राप्त हुए। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि इससे पूर्व तीसरे चरण में हुई गिनती में 14 करोड़ 07 लाख 30 हजार रुपए नगद प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि चारों चरण की गिनती को मिलाकर कुल 14 करोड़ 19 लाख 36 हजार 110 रुपए की नगद प्राप्ति हुई। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि इसके अलावा भंडार से निकले सोने चांदी का तोल भी किया गया। भंडार से 560 ग्राम सोना व 17 किलो 413 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि विभिन्न भक्तों द्वारा मंदिर कार्यालय में 303 ग्राम 830 मिली ग्राम सोना व 82 किलो 16 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप जमा हुई। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न भक्तों ने विभिन्न स्थानों से मनी ऑर्डर भेजकर,ऑनलाइन द्वारा एवं स्वयं उपस्थित होकर मंदिर कार्यालय में 04 करोड़ 36 लाख 50 हजार 831 रुपए भेंट जमा किए। भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के डेढ़ माह के भंडार एवं भेंट कक्ष कार्यालय से कुल 18 करोड़ 55 लाख 86 हजार 941 रुपए का नगद चढ़ावा मिला। भंडार गिनती में भादसोड़ा नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, मंदिर बोर्ड सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी, भादसोड़ा सरपंच एवं मंदिर बोर्ड सदस्य शंभू लाल सुथार, ममतेश शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, सुरेश चंद्र गुर्जर, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, सांवलिया जी विश्रांति ग्रह चित्तौड़गढ़ के प्रबंधक राजेंद्र कुमार शर्मा, मंदिर कार्यालय के ऊंकार लाल अहीर, पूरण शर्मा, मनीष दाधीच, दीपक तिवारी, श्रवण शर्मा, मनोहर लाल, जितेन्द्र त्रिपाठी सहित चुनिंदा मंदिर कर्मचारी एवं बैंक कर्मी उपस्थित थे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!