भगवान आदिनाथ की जयंती पर भींडर में जैन समाज की और से निकाली शोभायात्रा

भींडर। भींडर में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जयंती बुधवार को धूम धाम से मनाई गई। समाज के प्रवक्ता इन्द्र लाल फान्दोत ने बताया की प्रातःआदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर भींडर में महा अतिशय कारी भगवान आदिनाथ पर भव्य जलाभिषेक की शांति धारा एवम भव्य दुग्धाभिषेक किया गया इस भव्य शांति धारा एवम दुग्धाभिषेक के पुण्यार्जक श्रेष्ठी विमल कुमार, पिस्ता देवी, हेमन्तकुमार ,दिपककुमार लिखमावत परिवार रहेl भगवान आदिनाथ ने सम्पूर्ण विश्व के जन मानस को आम मनुष्य के सार्थक जीवन को जीने का मार्ग बताया उनके द्वाराबताई षट आवश्यक क्रियाएं (असि) शस्त्र विद्या(मसि) लेखन कला (कृषि) खेती,(विद्या ) शिक्षा,(वाणिज्य) व्यापार (शिल्प) कला शास्त्र का ज्ञान कराया जो आज भी इस धरती पर प्रचलित हैं भगवान आदिनाथ का जन्म अयोध्या में हुआ l भगवान आदिनाथ की जयंती पर भगवान आदिनाथ की जल, चन्दन अक्षत, दीप,धूप फल,केसर से धूमधाम से पूजा अर्चना की गई भगवान के चरणों में केसर चढ़ाई गई सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से भगवान आदिनाथ की चांदी के रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर से रावली पोल, सदर बाजार, माधो का नाम साठडीया बाजार ,पदमपुरा होते हुए पुनः बड़े मन्दिर पहुंची भगवान आदिनाथ के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सैंकड़ों श्रावक एवम श्राविका उपस्थित रहें।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!