खरसाण।वल्लभनगर विधानसभा के खरसाण निवासी प्रवीण गोपावत (मेनारिया )का पटना स्थित एआईआईएमएस (एम्स)में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है बताया की प्रवीण ने एम्स नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा में पूरे भारत में 576वी रैंक हासिल की है एवम नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। चयन को लेकर ग्रामीणों में खुशी है। प्रवीण ने इस चयन का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।
Post Views: 22