श्रीमाली समाज ने लिया निर्णय प्री वेडिंग पर रहेगा पूर्ण पतिबंध श्रीमाली समाज तडबारा की नई बावड़ी कानोड़ में हुई आमसभा.

कानोड़। श्रीमाली ब्राह्मण समाज तडबारा मेवाड़ संस्थान की आम सभा की बैठक नई बावड़ी कानोड़ स्थित सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता तड़बारा समाज अध्यक्ष मदन लाल व्यास करोली ने की। आम सभा के शुभारंभ से पुर्व माताजी महालक्ष्मी जी की तस्वीर पर समाजजनों ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ आमसभा का विधिवत शुभारंभ हुआ।
आम सभा में सर्वप्रथम महामंत्री उदय लाल श्रीमाली सोनरडा ने आम सभा का एजेंडा सभी के सामने प्रस्तुत किया इसके बाद आम सभा से पूर्व में हुई कार्यकारिणी की बैठकों की रिपोर्ट एवं प्रस्तावो की जानकारी आमसभा में अनुमोदन के लिए सभी के समक्ष रखी गई जिसका सभी ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल श्रीमाली नई बावड़ी कानोड़ ने वर्ष भर की आय व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस दौरान आमसभा में उपस्थित सदस्यों ने समाज सुधार को लेकर अनावश्यक रूप से हो रहे खर्चे कम करने, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों, खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन, प्रतिभाओं एवं भामाशाहों का सम्मान समारोह, समाज कोष बढ़ाने सहित कई बिंदुओं पर अपने विचार सदन में रखें।

इस दौरान आमसभा में श्री श्रीमाली समाज 45 खेड़ा मेवाड़ संस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली का आमसभा में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। तड़बारा समाज अध्यक्ष मदन लाल व्यास के नेतृत्व में कार्यकारिणी पदाधिकारीयों, सलाहकार, संरक्षक, सदस्यों व समाजजनों ने मेवाड़ी पगड़ी, उपारणा , श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

पर्यावरण प्रेमी जाह्नवी त्रिवेदी ने आम सभा में समय की मांग और प्रकृति प्रेम को देखते कहां की जिस प्रकार हम एक पौधे को सिंचते है और बड़ा करते हैं उसी प्रकार हमें समाज रूपी वट वृक्ष को भी सभी को मिलकर बड़ा करना है। इस दौरान आमसभा में आये सभी गांवों के सदस्यों को वृक्ष वितरित किए गये साथ ही नई बावड़ी कानोड़ पर सभी समाजजनों की उपस्थिति में फलदार, छायादार एवं फुलदार 11 पौधों से पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया।

आमसभा में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि किसी भी सामाजिक आयोजन में पेरावणी स्वरूप कपड़े नहीं दिए जाएंगे साथ ही सामाजिक आयोजनों में वितरण किए जाने वाले गिफ्ट कपड़े बर्तन आदि नहीं दिए जाकर लिफाफा जिसमें अपने श्रद्धा अनुसार कोई भी राशि दी जा सकेगी। साथ ही प्री वडिंग से जिस प्रकार समाज में अश्लीलता एवं फुहड़त सभी के सामने आयोजन में टीवी स्क्रीन पर दिखाई जा रही है जो कि गलत है इसलिए प्री वेडिंग शूट नहीं करने के साथ ही उनकी वीडियो सामाजिक आयोजनों में नहीं लगाई जाएगी। शादी समारोह में दाढ़ी में दूल्हा शादी समारोह में भाग नहीं लेंगे। समाज के निर्णय का पालन नहीं करने पर उस आयोजन में समाजजन सहभागी नहीं होगे।
समाज के कोष को बढ़ाने के लिए समाज का जो वार्षिक चंदा ₹500 से बढ़कर ₹2100 रूपए आजीवन किया गया साथ ही वार्षिक चंदा एक सो रुपए रखा गया। किसी भी परिवार मैं मृत्यु होने पर ससुराल , पीहर एवं ननिहाल पक्ष के कपड़े ही मान्य होंगे अन्य सभी समाजजन एवं परिचित अगर कुछ लाना चाहते हैं तो वह श्रीफल लेकर जाएंगे। चित्तौड़गढ़ , सांवलिया जी या समाज के किसी भी गांव में समाज के लिए जमीन आवंटन की जाती है भवन निर्माण किया जाता है तो उसकी मुख्य कार्यकारी संस्था श्रीमाली समाज तडबारा मेवाड़ में ही उक्त संपत्ति रहेगी। समाज के भामाशाहों एवं प्रतिभावानों का सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए कार्यकारिणी का अनुमोदन किया। श्रीमाली समाज तडबारा मेवाड़ की परिवार परिचय स्मारिका प्रकाशन के लिए प्रस्ताव लिया। नाथद्वारा में आयोजित हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन की जो पत्रिकाए तडबारा के विभिन्न गांवों में भेजी गई उनके नामों में कई त्रुटियां थी जिसके लिये आयोजन समिति को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान आमसभा में भगवती प्रसाद श्रीमाली, सुरेश चन्द्र श्रीमाली, ओमप्रकाश व्यास, अरविंद श्रीमाली, हीरा लाल श्रीमाली, जयप्रकाश व्यास, प्रवीण कुमार त्रिवेदी,, हेमंत त्रिवेदी, चन्द्रशेखर श्रीमाली, एडवोकेट सावन श्रीमाली, दीपक त्रिवेदी, लक्ष्मी लाल श्रीमाली, युगल किशोर श्रीमाली सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

श्री श्रीमाली समाज 45 खेड़ा अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने कहा कि तडबारा समाज द्वारा आज जिस प्रकार सामाजिक नियमों एवं कुरीतियों को बंद करने के लिए प्रस्ताव लिए गए हैं वह सराहनीय है पूरा मेवाड़ समाज एक परिवार है और इसमें हम सभी मिलकर समाज के विकास के लिए कार्य करेंगे कहीं किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखेंगे। आने वाले दिनों में जल्द ही 45 खेड़ा की कार्यकारिणी का विस्तार कर समाज में और भी कई निर्णय सामाजिक रूप से लिये जाएंगे । पूरे मेवाड़ समाज की एक डिजिटल डायरी का प्रकाशन किए जाने का लक्ष्य है जिससे सभी समाज जनों की जानकारी समय-समय पर अपडेट होकर मिल सके। आज श्रीमाली समाज तरवारा ने जो निर्णय लिए हैं इस प्रकार के कई निर्णय आने वाले दिनों में 45 खेड़ा की बैठक में भी लिये जायेगे।

श्रीमाली समाज तडबारा अध्यक्ष मदन लाल व्यास ने कहा कि समाज के विकास के लिए हम सभी को मिलकर सामुहिक प्रयास करना चाहिए। जो निर्णय आमसभा ने आज पारित किए हैं उनको सभी समाजजनों को मिलकर पुरा करना है। महामंत्री उदयलाल श्रीमाली ने आमसभा का संचालन किया। सहमंत्री अभिषेक श्रीमाली ने आमसभा के सफल आयोजन के लिए सभी समाजजनों का आभार व्यक्त किया ।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!