मनोहरपुरा में 401 दुग्ध उत्पादकों को हुआ लाभांश वितरण

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर। महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड, मनोहरपुरा की ओर से 401 दुग्ध उत्पादक पशुपालक सदस्यों को 2015- 16 से 2023- 24 तक का 2003455 बीस लाख तीन हजार चार सौ पचपन रुपए लाभांश वितरण किया गया। साथ ही सभी दुग्ध उत्पादकों को एक-एक स्टील केटली भी उपहार स्वरूप दी गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उदयपुर दुग्ध संघ अध्यक्ष डालचन्द डांगी रहे। समारोह की अध्यक्षता उदयपुर डेयरी प्रबंधक डॉ. गिरिराज शर्मा ने की। महिला दुग्ध उत्पादक समिति अध्यक्ष कंकू बाई, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश सेन, डेयरी सुपरवाइजर लालू राम पटेल, दीपक पटेल देवीलाल डांगी , देवीलाल पटेल, कैलाश पटेल सचिव उदयलाल डांगी सहित सैकड़ो दुग्ध उत्पादक पशुपालक मौजूद थे। प्रबंधक डॉ गिरिराज शर्मा ने उचित दर पर पशु आहार वितरण ,टीकाकरण, पशु बीमा , कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध उत्पादकों को प्रशिक्षण, सरस सुरक्षा कवच बीमा, आरोग्य बीमा ,प्रसूता सहायता और सरस लाडली योजना की विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष डालचंद डांगी ने दुग्ध डेयरी के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ कर पशुओं की समृद्धता और दुग्ध उत्पादन को अधिकाधिक बढ़ाने के लिए आह्वान किया। साथ ही उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़कर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। संघ अध्यक्ष द्वारा दुग्ध उत्पादकों को कुट्टी मशीन पर दूग्ध संघ द्वारा 15000 रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की। आयोजन समिति अध्यक्ष सचिव द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं मोठड़ा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन लालूराम पटेल ने किया

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!