धारता में शनि देव का तीन दिवसीय मेला 13 जनवरी से होगा शुरू

भींडर। निकटवर्ती गांव धारता में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तीन दिवसीय शनिदेव भगवान का विशाल मेला 13 जनवरी से शुरू होगा। जो 14 व 15 जनवरी तक परवान पर रहेगा । मेला आयोजित समिति के अनुसार मेले का उद्घाटन 13 जनवरी सायं को भजन संध्या के साथ होगा । 14 जनवरी रात्रि को भी भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक भेरूलाल भाट एण्ड पार्टी व सुप्रसिद्ध भजन गायक सूरज चौबीसा प्रस्तुतियां देंगे । कार्यक्रम में दुर्गेश करसाना द्वारा शनि देव भगवान व माताजी सहित मनमोहक झांकी दिखाई जाएगी । वही कॉमेडी किंग दीपक छैला अपनी प्रस्तुति देंगे । मेले की तैयारियां जोरों पर है , मेले में चकरी डोलर, मिठाई , मनिहारी सामान आदि के स्टाल सजने लगे हैं , वही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो चुका है। मेले की व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालन के लिए दुकानदारो को प्लाट भी आवंटन किए जा रहे हैं । शनिदेव मेला समिति इस व्यवस्था में जुटी है।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!