सावरकर व्यक्ति नहीं आधुनिक भारत के प्रकाश पुंज है:वैद्य लक्ष्मी नारायण जोशी

भीण्डर।भारतीय इतिहास संकलन समिति भीण्डर द्वारा वीर सावरकर जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भीण्डर में सावरकर विचार दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय संरक्षक वैद्य लक्ष्मी नारायण जोशी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् प्रकाश वया, मुख्य वक्ता प्रान्तीय संरक्षक रमेश चंद्र शुक्ल एवं डॉ विवेक भटनागर, विशिष्ट अतिथि स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक जोशी,चैन शंकर दशोरा, जिला संरक्षक भंवरलाल शर्मा थे। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रान्तीय संरक्षक एवं आपातकाल में प्रकाशित चिंगारी पत्रिका के संपादक वैद्य लक्ष्मी नारायण जोशी ने स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए हुए कहा कि वीर सावरकर व्यक्ति नहीं आधुनिक भारत के प्रकाश पुंज है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता एवं भविष्य के लिए अपने सम्पूर्ण जीवन को होम कर देश को नई दिशा देते हुए अभिनव भारत, मित्र मेला, स्वदेशी आन्दोलन चला देश और विदेशों में भारतीय स्वतंत्रता की चिंगारी जला दी।चापेकर बंधु,मदन धिंगडा,उधम सिंह और सुभाष चन्द्र बोस को सशस्त्र क्रांति हेतु प्रेरित किया। मुख्यवक्ता प्रान्तिय संगठन मंत्री रमेश शुक्ल ने कहा कि दो आजीवन कारावास पाकर उन्होंने अंग्रेजों को हिन्दू दर्शन पर विश्वास करा मुख्य वक्ता सभ्यता अध्ययन केन्द्र नई दिल्ली के अनुसंधान निदेशक, प्रताप गौरव केन्द्र उदयपुर के शोध केन्द्र अधीक्षक डॉ. विवेक भटनागर कहा कि किस प्रकार भारतीय महान परंपरा एवं महापुरुषों को नष्ट करने का प्रयास किया जिसे स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वामपंथी इतिहासकारों ने आगे बढ़ाते हुए वीर सावरकर एवं सभी क्रान्तिकारियों के धूमिल करते हुए हिन्दूत्व विरोधी कार्य किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्रकाश चन्द्र वया ने अपनी ओजस्वी वाणी में अन्तस की गहराई से कहा कि वह वह माटी धन्य हो गई जिस पर भीषण यातना सह मातृभूमि के लिए संघर्ष करने वाले सावरकर जी के पग पड़े। जिला संरक्षक भंवरलाल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन का परिचय दिया। कार्यक्रम में नवीन सदस्य प्रेमसुख सामरिया, ललित सोमानी,हिम्मत लक्ष्कार एवं गिरीश मंदावत का अभिनंदन किया गया। जिला अध्यक्ष गिरीश चौबीसा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया कि भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए वक्ता और श्रोता पधारे। कार्यक्रम का संयोजन वरतन्तु पाण्डेय ने किया। यह जानकारी जिला अध्यक्ष गिरीश चौबीसा ने दी।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!