मास्टर प्लान में हो रहा अवैध निर्माण कार्य, जनता सेना पार्षद ने की शिकायत

भींडर। नगरपालिका क्षेत्र में नये बस स्टैंड के सामने सर्विस सेंटर के पास मास्टर प्लान से छेड़छाड़ कर पालिका द्वारा नाले पे निर्माण चल रहे अवैध निर्माण के खिलाफ जनता सेना पार्षद कल्पना चौबीसा ने नगरपालिका में ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया है कि नए बस स्टैंड के सामने कृषि भूमि है जिस पर बिना निर्माण स्वीकृति के व्यावसायिक अवैध निर्माण कार्य हो रहा है जो कि पूर्णतया नियमों के विरुद्ध है। इसके अलावा यह जगह मास्टर प्लान में भी है। जबकि नगरपालिका पूर्व में एक नोटिस जारी कर चुकी है कि पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति के निर्माण कार्य करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
पालिका ने निकाला नोटिस:- जनता सेना पार्षद कल्पना चौबीसा की शिकायत के बाद नगरपालिका ने आनन फानन में निर्माण कर्ता अब्बास अली पिता सादिक अली को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने को कहा गया। जबकि निर्माणकर्ता को पालिका पूर्व में भी नोटिस जारी कर चुकी है। लेकिन निर्माण कर्ताओं के हौसले बुलंद है।

इनका कहना*
बिना नगर पालिका की अनुमति के  निर्माण कार्य हो रहा है जो पूर्ण रूप से अवैध है बकायदा स्वीकृति ले बाकी उसको अवैध निर्माण माना जाए उसको रोका जाए
कल्पना व्यास
पार्षद नगर पालिका भींडर

जो भी कृषि भूमि पर बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य चल रहे हैं उनको में रूकवाऊगी अधिशासी अधिकारी के आते ही पार्षद की रिपोर्ट पर कार्यवाही करूंगी।किसी कर्मचारी ने नोटिस दिया है
किसके दबाव में आके कार्य किया है
तो में इसकी जांच करूंगी

निर्मला भोजावत
चेयरमेन नपा भींडर

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!