भींडर में जिला कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण, नगर का किया पैदल भ्रमण

भींडर। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शुक्रवार को भीण्डर में उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया तथा यहां उन्होंने तहसीलदार सुनीता सांखला से क्षेत्र की जानकारी ली। कलक्टर पोसवाल ने पंचायत समिति कार्यालय भीण्डर में ग्रामीण विकास योजनाओं और पंचायतीराज संबंधी गतिविधियों की जानकारी लेने भी पहुंचे। दोनों जगहों पर उन्होंने समस्त योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के निर्देश दिए। पंचायत समिति कार्यालय में में स्मार्टफोन वितरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने लाभार्थी महिलाओं जायदा बाई, लाली बाई, मीरा यादव आदि से बात कर योजना का फीडबैक लिया। महिलाओं ने कैम्प की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शअशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने और अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिए।भीण्डर में गुलाब सिंह शक्तावत राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। यहां उन्होंने विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती महिलाओं से बात कर सुविधाओं की जानकारी ली। कलक्टर ने महिलाओं से इलाज समय पर मिलने, निःशुल्क दवा और जांच, साफ सफाई आदि को लेकर फीडबैक लिया। भीण्डर में नगर का भ्रमण किया। यहां वे मुख्य बाजार में पैदल होते हुए भींडर नगर के आराध्यदेव नृसिंह भगवान मंदिर के दर्शन किये यहां तक पैदल घूमे इस दौरान कई लोगों से बात की। उनके साथ स्थानीय तहसीलदार सुनीता सांखला, उप तहसीलदार हेमंत शर्मा,खेरोदा उप तहसीलदार भंवर सिंह झाला,भींडर थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!