मेनार से राणेरा महादेवजी, ढूंढिया तक रविवार को निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा, 8 से 10 हज़ार श्रद्धालु होंगे शामिल

वल्लभनगर ।मेहतागढ़ मेनार से राणेरा महादेवजी, ढूंढिया तक गौ रक्षार्थ, विश्व कल्याण के लिए कावड़ यात्रा संघ मेनार व विहिप, बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में सर्व हिन्दू समाज द्वारा रविवार को विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें तकरीबन 8 से 10 हज़ार श्रद्धालु शामिल होंगे। जिसको लेकर ग्रामीण, युवा कावड़ यात्रा की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वही मेनारवासियों द्वारा गांव-गांव जाकर पीले चावल रख कावड़ यात्रा में शरीक होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को रुंडेड़ा, ईंटाली, बांसड़ा, चौकड़ी, केदारिया, हरियाखेड़ी, करजेली, ढूंढिया, डांगीखेड़ा, खेड़ली सहित अन्य गाँवो में ग्रामीणों ने पीले चावल रख कर कावड़ यात्रा का निमंत्रण दिया गया। जिसे ग्रामीणों द्वारा स्वीकार किया गया। विहिप जिलामंत्री रमेश चंद्र सांगावत ने बताया कि कल रविवार मेनार माँ जगदंबा के दरबार में माताजी, महादेव जी की पूजा अर्चना कर विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी, जो मेनार से रवाना होकर वाना, डांगीखेड़ा, कीर की चौकी, ढूंढिया गांव में होते हुए 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कावड़िये राणेरा महादेवजी पहुँचेगे, जहाँ सभी कावड़िये शिवजी का जलाभिषेक करेंगे। इधर, कावड़ यात्रा की सारी व्यवस्थाओं को लेकर अलग अलग दलों को जिम्मेदारीया सौपीं गयी है। कावड़ यात्रा में कावड़िये धोती, कुर्ता में शामिल होंगे। साथ ही कावड़ यात्रा में महादेव की झांकिया भी सजाई जाएगी, जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इस कावड़ यात्रा में महिला, पुरूष दोनो वर्ग शामिल होंगे। अंत में महाप्रसादी का आयोजन होगा।
आज शनिवार को होगा सुंदरकांड पाठ:कावड़ यात्रा को लेकर आज शनिवार को अंबामाताजी मंदिर प्रांगण में स्थानीय युवाओं द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जाएगा।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!