मेनार से राणेरा महादेवजी तक आज निकेलगी विशाल कावड़ यात्रा, संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

वल्लभनगर।मेहतागढ़ मेनार से राणेरा महादेवजी, ढूंढिया तक गौ रक्षार्थ, विश्व कल्याण के लिए कावड़ यात्रा संघ मेनार व विहिप, बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में सर्व हिन्दू समाज द्वारा आज रविवार को विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 10 हज़ार श्रद्धालु शामिल होंगे, इस कावड़ यात्रा में 21 गाँवो के कावड़ियों द्वारा कावड़ ली जाएगी, जिनका समागम राणेरा महादेव मुख्य द्वार पर होगा। कावड़ यात्रा मेनार से रवाना होकर वाना, डांगीखेड़ा, कीर की चौकी, ढूंढिया गांव में होते हुए 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कावड़िये राणेरा महादेवजी पहुँचेगे, जहाँ सभी कावड़िये शिवजी का जलाभिषेक करेंगे।आ अंत में महाप्रसादी का आयोजन होगा। वही कावड़ यात्रा को लेकर शनिवार को अंबामाताजी मंदिर प्रांगण में स्थानीय युवाओं द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। जिसमें सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।इधर, मेनार समिति में पुलिया के नीचे बारिश का पानी भरा होने से कावड़ यात्रा संघ मेनार द्वारा हाइवे ऑथोरिटी को समस्या से अवगत कराया, क्योंकि कावड़ यात्रा इसी मार्ग से होकर निकेलगी, जिस पर शनिवार को नेशनल हाइवे ऑथोरिटी मेंटेनेंस हेड दीपक दीक्षित, रुट मैनेजर इंचार्ज विवेक सिंह एवं मेंटेनेंस मैनेजर संतोष सिंह टीम सहित मौके पर पहुँच वहाँ छोटा खड्डा कर अंडरपास के अंदर भरे बारिश के पानी को ट्रेक्टर के माध्यम से बाहर निकाल, मिट्टी व कंक्रीट डलवाकर रास्ते को सही करवाया गया। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खेरोदा, वल्लभनगर थाना पुलिस जिम्मा संभालेंगे। साथ ही सभी पैदल श्रद्धालुओं के राणेरा से पुनः घर तक आने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है।

कावड़ यात्रा को लेकर नेशनल हाईवे 48 के अंडरपास के अंदर भरे बारिश के पानी को हटवाकर हाइवे ऑथोरिटी ने रास्ता करवाया सही

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!