*सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में  विद्यानिकेतन विद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाला पथ संचलन नगर वासियों ने पुष्य कर किया स्वागत*

भींडर। सुभाष जयंती के उपलक्ष में विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय की ओर से मंगलवार को पथ संचलन निकाला गया। संचलन को भींडर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर , मदन लाल चौबीसा, भगवती लाल पण्ड्या, सुरेश कुमार कंठालिया, प्रधानाचार्य इंद्र लाल चौबीसा, अमृत लाल टेलर तथा रवि सोनी पताका बताकर संचालन का प्रारंभ किया। पंथ संचलन विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय रावली पोल से प्रारंभ होकर मोचीवाड़ा, हींता गेट, अंबेडकर मार्ग, गायत्री चौक, सूरजपोल, नृसिंह मंदिर, माधो का नीम, सदर बाजार होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचा। संचलन में अलग-अलग वाहिनीया थी जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा घोष पथक का वादन के साथ जिस पर सभी विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाकर संचलन कर रहे थे । संचलन में सभी गुरुजी ,दीदी प्रभारी के रूप में मार्गदर्शन कर रहे थे। संचलन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भगवती लाल पण्डिया ने सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को जीवन में उतारकर राष्ट्र व समाज कार्य में अग्रणी रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार पण्ड्या ने किया तथा आभार प्रकट श्री अर्जुन सिंह ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!