भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा सजग ग्राम भटेवर में जागरूकता बैठक का आयोजन


सुरेश मेनारिया
वल्लभनगर।वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटेवर के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर द्वारा एडिशनल एसपी विक्रम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। दरअसल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा सजग ग्राम योजना के तहत भटेवर को गोद ले रखा है। इसलिए एसीबी द्वारा भटेवर सहित आसपास के गांवों में खास नजर रखकर ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक किया जारहा है। ताकि आमजन भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर लगाम लगाने में सहयोग कर सकें। बैठक में एसीबी के एलडीसी लक्ष्मण सिंह सिसोदिया, गणपत सिंह, पंचायत समिति के विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार व्यास, खेरोदा थाना अधिकारी पवन सिंह, सरपंच हेमंत अहीर मौजूद रहे। बैठक में एसीबी के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह राठौड़ ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हमेशा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का सहयोग करने की अपील की। रिश्वत मांगने के मामलों को लेकर के तत्काल एसीबी को सूचित करने के बारे में जागरूक किया। वही एसीबी के टोल फ्री नम्बर एवं व्हाट्सएप नंबर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए हमेशा सजग रहकर आवाज उठाएं ओर तत्काल एसीबी को सूचित करें। भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, जलदाय विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसी बीच ग्रामीणों ने अपने-अपने गांवो में विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। इस पर एसीबी के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी सुनीता सरसिया, भूअभिलेख निरीक्षक देवेंद्र सिंह राठौड़, पटवारी धर्मराज बड़गौता, भगवान लाल अहीर, भेरूलाल पाराशर, छगनलाल रावत, छगनलाल मेनारिया सहित खेरोदा थाने व भटेवर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!