वार्ड 1 नई आबादी में रोड हो चुका है क्षतिग्रस्त, घरों का गंदा पानी लोगो के खेतों में घुसा

भींडर। पालिका क्षेत्र के वार्ड 1 में नई आबादी रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे वार्ड वासी परेशान हो चुके है। रोड पर बड़े बड़े गड्डे बन चुके है जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है।जिनसे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है। बारिश के मौसम में नालियां क्षतिग्रस्त होने से कॉलोनी का गंदा पानी लोगो के खेतों में घुस रहा है। जिससे खेत तालाब बन चुके है। वार्डवासी पूरण भोई ने बताया कि कई बार नगरपालिका में शिकायत दर्ज करवा चुके है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। हमारी कोई सुनवाई नहीं कि जा रही है। कुछ दिनों पूर्व नगरपालिका द्वारा मोके पर गंदे पानी की निकासी के लिए एक गड्डा भी खोदा गया लेकिन उसमें पाइप भी नहीं डाला गया और गड्ढे को खुला ही छोड़ दिया गया है। जिसमे भी पानी भर चुका है।मार्ग में एक स्थानक भी है और लोगो के खेतों पर जाने का रास्ता है। मार्ग बंद होने से लोग अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे है। इसके अलावा एक ट्रांसफॉर्मर भी लगा है जिसके गिरने का खतरा बना हुआ है।

इनका कहना

मेरे वार्ड में इस रोड की समस्या बनी हुई है। मैं विपक्षी पार्षद हु इसलिए वार्ड में काम नहीं हो रहा है
सलीम मोहम्मद, कांग्रेस पार्षद वार्ड 1

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!