जलदाय विभाग ने नई पाइपलाइन के  लिए खोदी सड़क दुकानदार धूल मिट्टी उड़ने से हुए परेशान अब तो सड़क मरम्मत करवा दो साहब

भींडर।शहरी जल योजना के अंतर्गत पीएचईडी की ओर से पूरे नगर में 22 करोड़ की लागत से नई पाइप लाइन डालने के कार्य को लगभग 9 महीने होने आए हैं, लेकिन ना तो अब तक पूरे नगर में पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा हो पाया है ना ही टेस्टिंग का। इसके अलावा जगह-जगह गली, मोहल्लों में सड़क खुदाई से हुए बड़े-बड़े गड्ढाें को अभी भी मरम्मत का इंतजार है। पीएचईडी के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ठेकेदार द्वारा यह कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। सड़क मरम्मत का कार्य कुछ गलियों में तो हो गया पर कुछ गलियों में कई माह बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा है। नगर की मुख्य सड़कों तकियों की बड़ली से साटडिया बाजार, मीणों के दरवाजे से गिरिवर पोल स्कूल तक रोड पर पाइप लाइन डालने के 4 माह बाद भी रोड की मरम्मत का कार्य अधूरा पड़ा है। स्थानीय मोहल्ला वासियों द्वारा कई बार जिम्मेदारों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार उड़ती धूल से परेशान हैं। वृद्धजनों का बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया है। गिरिवर पोल स्कूल तक इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कही पर मिट्टी डाल रखी है। एक और प्रमुख शक्तिपीठ कालिका माता है तो दूसरी और जैन समाज के प्रमुख अतिशय ध्यान डूंगरी का स्थान है। लाेगाें ने जल्द रोड मरम्मत की मांग की है।
पीडब्ल्यूडी को बनानी है कुछ रोड, नहीं दे रहा ध्यान बजट घोषणा के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र की कुछ रोड को पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जानी है। लेकिन, विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों के दबाव के चलते पीएचईडी द्वारा जैसे-तैसे रोड की मरम्मत करवाई जा रही है।

इनका कहना है
चार महीने हो गए लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं। दुकानदार परेशान हो रहे हैं। विभाग जल्द रोड बनाए।
-राजमल प्रजापत, पूर्व पार्षद, नपा भींडर

रोड का निर्माण नहीं होने से आम जनता परेशान है। लोग सुबह-शाम ठोकरें खा रहे हैं। रोड की हालत इतनी खराब है कि बाइक लेकर रोड पर निकला नहीं जा सकता है।
-जितेंद्र साहू, पार्षद, वार्ड 9, नपा भींडर

पीएचईडी द्वारा पाइप लाइन टेस्टिंग के बाद रोड का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
-राजकुमार मीणा, एईएन, सानिवि

पीडब्ल्यूडी द्वारा यह रोड बनानी है, लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। मजबूरन हमें रोड का कार्य करना पड़ रहा है

इम्तियाज हुसैन, जेईएन, पीएचईडी

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!