व्यास बने अध्यक्ष और सामरीया बने कोषाध्यक्ष नियुक्त

मेवाड़ी खबर@भींडर भक्त प्रहलाद धर्म जागरण सुंदरकांड मंडल के हर दो वर्ष मे अध्यक्ष के चुनाव होते हे इसी के तहत इस वर्ष की नवीन कार्यकारणी घोषित हुई जिसमें सर्व सहमति से राजेंद्र व्यास को अध्यक्ष घोषित किया साथ ही कोषाध्यक्ष अनिल सामरिया और सचिव संजय मंदावत को बनाया गया।गौरतलब हे की क्षेत्र के पिछले 18वर्षों से निशुल्क संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंडल द्वारा किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में धार्मिक सेवा के कार्य भी किए जाते हैं

dipawali advertisement