राज्यपाल हरिभाऊ बांगडे ने किए सांवलिया जी सेठ के दर्शन*

मेवाड़ी खबर@मंडफिया ।* राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बांगडे ने सोमवार सुबह मंडफिया पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दर्शन किए। राज्यपाल बांगडे का मंदिर द्वार पर कपासन विधायक अर्जुन जीनगर, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, सांवलियाजी मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, एडीएम प्रशासन एवं मंदिर की मुख्य निष्पादन अधिकारी प्रभा गौतम, मंदिर बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, मंदिर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, कस्बे के पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव आदि ने गुलदस्ते भेंटकर राज्यपाल की अगवानी की। इसके बाद राज्यपाल मंदिर में पहुंचे, जहां पर भगवान की राजभोग आरती आरंभ हो चुकी थी जिसमें भगवान को नमन कर सर्वत्र खुशहाली की कामना व्यक्त की। पुजारी कमलेश वैष्णव ने राज्यपाल को तुलसी चरणामृत प्रदान किया और ऊपरना एवं प्रसाद भेंट किया। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने राज्यपाल एवं साथ में आए अधिकारियों का प्रसाद उपरने से स्वागत किया। दर्शन के पश्चात राज्यपाल ने मंदिर गार्डन एवं मंदिर परिसर का अवलोकन किया। जहां पर राज्यपाल बांगडे को जिला कलेक्टर आलोक रंजन, मंदिर मंडल सदस्य भैरूलाल सोनी, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा एवं पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव ने मंदिर मंडल की व्यवस्थाओं, गतिविधियों एवं इतिहास की विस्तार पूर्वक जानकारी दी‌। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम, भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, भादसोड़ा नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी सहित मंदिर एवं प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्था में तैनात रहे।
Oplus_131072
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!