भिड़ेश्वर महादेव में भोंलेनाथ की अंग रचना हुई शुरू

भींडर। उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध भिन्डेश्वर महादेव मंदिर में हरियाली अमावस्या से भगवान भोलेनाथ के पवित्र श्रावण माह की हरियाली अमावस्या से महादेव की अंग रचना शुरू हो गई है। पूरे सावन माह में भोंलेनाथ की शाम को विशेष अंग रचना की जाएगी दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे तथा विशेष महा आरती का आयोजन किया जाएगा।

News Image
error: Content is protected !!