advertisement
Health
कानोड़ चिकित्सालय में हुई आरएमआरएस की बैठक, विकास कार्यों सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की हुई चर्चा*
मेवाड़ी खबर कानोड। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कानोड़ में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी आरएमआरएस मेंबर्स व चिकित्सालय कर्मी की एक आवश्यक बैठक कानोड चिकित्सालय में बुधवार को सीएमएचओ सेकंड डॉक्टर एम सैयद की अध्यक्षता में तथा आरएमआर एस मेंबर्स पवन व्यास,गौतम अलावत,रणजीत सिंह सारंग देवोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में कानोड़ चिकित्सालय में विकास कार्यों सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की चर्चा हुई। सर्वप्रथम चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर पवन कुमार जाट ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का शब्दों से स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, समस्याओं के बारे में बताते हुए व्रत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक को संबोधित करते हुए सीएमएचओ सेकंड डॉक्टर एम सैयद ने पूर्व हुई आरएमआरएस बैठक के विवरण तथा उसमें हुए निर्णय पर चर्चा करते हुए उसके निर्णय के कार्यों की स्थिति की समीक्षा की तथा पूर्व में हुई आरएमआरएस की बैठक में हुए निर्णयों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में आरएमआरएस मेंबर्स पवन व्यास ने मॉडल हॉस्पिटल के नाम से विधायक फंड के 60 लाख रुपए को विकास फंड में लगाकर चिकित्सालय को विकसित तथा सुविधा युक्त बनाया जाए। व्यास ने खराब सीबीसी मशीन से हो रही मरीजों की समस्या के बारे में बताते हुए नई सीबीसी मशीन खरीदने की मांग भी रखी।आरएमआर एस मेंबर्स गौतम अलावत ने चिकित्सालय में सर्जन, गायनिक, फिजिशियन सहित स्टाफ की कमी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से विधायक उदयलाल डांगी से भेंट कर स्टाफ की कमी को पूरा करने की बात कही। आरएमआर एस मेंबर्स रणजीत सिंह सारंगदेवोत ने अस्पताल में लगभग 15 दिनों से एक्सरे मशीन की खराबी तथा उससे हो रहे मरीजों की परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए उसके निराकरण की बात कही तथा चिकित्सालय परिसर में एक गार्डन उसके रखरखाव तथा उचित सफाई व्यवस्था की जाए। बैठक में सर्वसम्मति से पांच सदस्यीय एक टीम का गठन किया गया। यह टीम जिला परिषद तथा PWD विभाग से संपर्क कर इस फंड को विकास कार्यों हेतु लगाने के लिए स्वीकृत कराने का कार्य करेगी। जिससे चिकित्सालय के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। बैठक में डेंटल डॉक्टर ने आवश्यक सामग्री तथा सुविधाओं के बारे में बताते हुए संबंधित सुविधाओं की मांग भी रखी। बैठक में सीएमएचओ सेकंड डॉक्टर एम सैयद ने सभी मांगों का शीघ्र निराकरण कर कानोड़ चिकित्सालय के पूर्ण विकास का भरोसा दिला आश्वस्त किया। बैठक में चिकित्सालय के समस्त डॉक्टर मेल नर्स एवं विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अकाउंटेंट राजेंद्र शर्मा ने किया। आभार चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर पवन जाट ने ज्ञापित किया।