भींडर में उपभोक्ताओं को थमाया जा रहा है खर्च यूनिट से ज्यादा का बिजली बिल ,दो मामलों में सामने आई लापरवाही

मेवाड़ी खबर @भींडर। विद्युत वितरण निगम ने विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर बिल नही मिलने की समस्या से राहत देते हुए स्पॉट बिलिंग व्यवस्था शुरू की थी। ताकि उपभोक्ताओ को हाथो हाथ विद्युत बिल मिल सकेंगे। उपभोक्ता की रीडिंग भी सही तरीके से गणना की जाएगी लेकिन भींडर विद्युत विभाग के कर्मचारी स्मार्ट रीडिंग की सही तैयारी कर के फील्ड में नहीं आ रहे हैं जिसका खामियाजा आम उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है ।वही एक मामला वर्तमान नगर पालिका भींडर के पार्षद अली असगर बोहरा की हॉस्पिटल रोड स्थित दुकान पर देखने को मिला जहां पर मीटर रीडर 930 बता रहा था वह बिल में मीटर रीडर ने 982 डालकर ₹1322 का बिल आना बात कर चले गए

जब उपभोक्ताओं ने मीटर रीडिंग चेक की वह बिल का मिलान किया तो उसमें अंतर पाया गया। जब उपभोक्ता ने मीटर रीडर को फोन करना चाहा तो कोई फोन रिसीव नहीं किया गया। वहीं दूसरा मामला राधा विहार कॉलोनी स्थित राजेंद्र शर्मा के मकान का है जहां पर मीटर रीडिंग लेने आए कर्मचारियों ने नए लगाए गए मीटर में बिलिंग में मीटर रीडिंग डालकर 33000 का बिल प्रिंट कर दिया जब उपभोक्ताओं कॊ मेसैज के माध्यम से यह पता चला तो उसके होश उड़ गए। अधूरी तैयारी के साथ निगम ने कर्मचारियों को फील्ड में रीडिंग व स्मार्ट बिल की बड़ी बड़ी बातें कर जोर शोर से उतार दिया है जिसका खामीयाजाआम जनता को उठाना पड़ रहा है।

इसका कहना

मैं घर पर खाना खाने गया था । दूकान जाकर देखा तो दुकान पर बिल पड़ा था जिसमें 1322 रूपये का बिल था मैं जाकर बिल रीडिंग देखी तो उसमें वर्तमान पठन को बिल मे गलत लिख कर बिल प्रिंट कर बिल दे दिया और जब मैंने कर्मचारी को फोन करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।

अली असगर बोहरा उपभोक्ता व वर्तमान पार्षद

अगर ऐसी कोई गलत रीडिंग हुई होगी तो उसे सही कर दिया जाएगा ।

राहुल रघुवंशी
JEN AVVNL Bhinder

advertisement