जिला कलक्टर नमित मेहता ने ली अधिकारियों की बैठकआपसी समन्वय से करें कार्य, आमजन को पहुंचाएं राहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान को बनाएं सफल

मेवाड़ी खबर@उदयपुर जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार शाम जिला परिषद सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मेहता ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि उदयपुर पर्यटन सहित कई मामलों में अग्रणी है। टीम उदयपुर आपसी समन्वय से काम करते हुए उदयपुर को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने आगामी 5 फरवरी से प्रारंभ होने वाले फार्मर रजिस्ट्री अभियान की अब तक की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्रस्तावित कैम्प निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थित ढंग से आयोजित हों, सभी संबंधित विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता से करें, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप कृषकों को लाभान्वित किया जा सके। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर, गिर्वा एसडीएम प्रशिक्षु आईएएस सोनिका कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस शुभम् कुमार, माधव भारद्वाज सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यालय का अवलोकन, कार्मिकों से संवाद बैठक से पूर्व जिला कलक्टर श्री मेहता ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय में संचालित संस्थापन शाखा, सामान्य शाखा, राजस्व शाखा सहित एडीएम प्रशासन और एडीएम सिटी कार्यालयों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यरत कार्मिकों का परिचय प्राप्त करते हुए कामकाज की जानकारी ली।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!