भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 को धूमधाम से मनाने को लेकर भींडर में बैठक का हुआ आयोजन

मेवाड़ी खबर@भींडर। नगर के विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय रावलीपोल में भारतीय नववर्ष 2082 धूमधाम से मनाने को लेकर भारतीय नववर्ष आयोजन समिति की बैठक जिसमें संत ईश्वर दास जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित हुई। बैठक में भींडर नगर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 को धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा हुई। भींडर नगर की प्रत्येक गली व मोहल्ला और प्रमुख चौराहों को भगवा पताको से बड़े-बड़े गेट लगाए जाएंगे और उनको सजाया जायेगा। गृह संपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत प्रत्येक हिंदू परिवारों में जाकर उनको पीले चावल देकर निमंत्रण देना ये तय किया गया। साथ ही 27 मार्च को विशाल भगवा वाहन रेली सुरजपोल से शाम 6 बजे से शुरू होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरेगी। 29 मार्च को विशाल शोभायात्रा व मातृशक्ति कलश यात्रा नगर में निकलेगी तथा विशाल धर्मसभा होगी जिसमें प्रमुख संत उत्तम स्वामी महाराज साध्वी सरस्वती दीदी, खमनोर के संत ज्ञानानंद जी महाराज धर्म सभा को संबोधित करेंगे। शोभायात्रा में इस बार कई तरह की देशभक्ति झाकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। कई तरह के के कार्यकम आयोजित करने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे थे