प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए आयोजित


मेवाड़ी खबर@भींडर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।  बुधवार को  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेतपुरा में विद्यार्थियों को भाजपा कार्यकर्ता पुरण अहीर जेतपुरा सहित कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को पेन पेंसिल एवं स्टेशनरी सामग्री और फल वितरित किए साथ ही गौसेवा कार्य और  हॉस्पिटल  में मरीजों को  भी फल वितरित कर मनाया गया। इस दौरान जेतपुरा बूथ के कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे थे।

वहीं खाकल देव मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी की भींडर ग्रामीण मंडल की  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्म दिवस को  सेवा पखवाड़ा एवं सांसद खेलकूद महोत्सव के रूप में  कार्यशाला भींडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विपिन गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें सांसद खेलकूद महोत्सव  प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन वह ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन ग्राम पंचायत वार  बुथ स्तर पर संपन्न करने  हेतु दिशा निर्देश दिए गए । सेवा पखवाड़ा हेतु रक्तदान शिविर वृक्षारोपण संस्था अभियान स्वास्थ्य शिविर , श्रम दान ,आदि आयोजन हेतु चर्चा की गई । भीण्डर ग्रामीण मंडल स्तर पर विशाल रक्तदान शिविर 21 सितंबर 2025 को आयोजित करने के लिए पंचायत वार सयोजक व सह सयोजक नियुक्त किये गये । भीण्डर ग्रामीण मण्डल की सभी 19  ग्राम पंचायतो को 20 यूनिट  प्रत्येक ग्राम पंचायत से रक्तदानदाता से रक्तदान कराने का टारगेट दिया गया कार्यकर्त्ताओंने सेवा पखवाड़े को महोत्सव के रूप मे मनाने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर सेवा पखवाड़े के मण्डल सयोंजक भरत कुमार व्यास, सह सयोजक पूर्व सरपंच अशोक कुमार जैन अमरपुरा, दीपक कुमार कुकड़ा, प्रकाश जाट, रवि गर्ग सरपंच प्रतिनिधि ,, शंकर जनवा, केशरीमल मेनारिया, नन्द लाल व्यास, दिलीप चौबीसा,, हर्ष मारु, पुरण सेन, मुकेश जाट, दीपक चौबीसा, प्रकाश माली आदि वरिष्ठ कार्यकर्त्ता की  उपस्थित मे कार्यशाला सम्पन हुईं ।

Advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!