मेवाड़ी खबर@डॉ. अनिता चौबीसा को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय), उदयपुर से अर्थशास्त्र में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त हुई है। उनके शोधकार्य का विषय था “स्मार्ट सिटी उदयपुर में अवसंरचना विकास का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव”। इस शोध में उन्होंने पाया कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं से रोज़गार और आय के अवसर बढ़ते हैं, और शिक्षा, स्वास्थ्य व सेवाओं में नागरिकों की जीवन-गुणवत्ता में सुधार होता है।यह उपलब्धि डॉ. अनिता चौबीसा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो उनके क्षेत्र में उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को दर्शाती है। उनके इस कार्य से न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत हुआ है। ज्ञातव्य है कि डॉ अनिता चौबीसा पुत्री लक्ष्मीकांत चौबीसा(धर्मावत) पुत्र शिव नारायण धर्मावत मूलतः भीण्डर जिला उदयपुर निवासी है,अनिता अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता ,पति श्री सुनील और अपने परिजनों को देती है।



Advertisement

















